बिहार/पटना:-जिले के राजेन्द्र नगर में अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र के ऑख स्पेशलिस्ट डॉ सुनील कुमार एवं अजीत दिर्वेदी के द्वारा अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र मे अवेयरनेस का कार्यक्रम किया।। जिसमे मरीजो के बीच ग्लूकोमा व मोतियाबिंद जैसे रोगो से छुटकारा पाने के लिए जानकारी दी। नेत्र विज्ञान केंद्र मे डाॅ सुनील कुमार ने मरीजो को बताया कि ग्लूकोमा किसी को भी किसी भी उम्र मे हो सकता है।जिसका कोई इलाज नही है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चालीस बर्ष के बाद वह आपने आंखे को चेकअप करा कर यह जानकारी प्राप्त कर ले कि कही ग्लूकोमा तो नही है।इन्होंने बताया कि जिस तरह से व्यक्ति को डायबिटीज का शिकार हो जाते है और उसका इलाज जड़ से खत्म नही होती है।सिर्फ वह दवा के द्वारा कन्ट्रोल हो जाता है ठीक उसी प्रकार ग्लूकोमा है।सही समय पर चेकअप हो जाने पर इसे कन्ट्रोल किया जा सकता है।पर पुर्ण रूप से खत्म नही किया जा सकता है।इसके बाद डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद, आंखो मे लाली होने जैसा अन्य प्रकार के रोग ठीक हो सकते परन्तु ग्लूकोमा को छोड़कर।डाॅ सुनील कुमार ने बताया कि आज आपके यहा ऐसे टेक्नोलॉजी के मशीन है जिससे आसानी से आंखो का चेकअप करा सकते है।अगर आपके आंखो मे बालू का कण या किसी प्रकार की कीटाणु आंखो मे काटे तो सबसे पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि शरीर का सबसे नाजुक चीज है तो वह आंख है।इसलिए चिकित्सकीय सलाह जरूरी है।
रिपोर्ट: सनोवर खान , पटना