लखीमपुर खीरी। जिला आकांक्षा समिति लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में जिलाधिकारी आवास पर होलीकोत्सव और नव संवत्सर पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शनिवार की देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी की माता श्रीमती शैल सिंह और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती मुक्ता चन्नप्पा रही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने राधा कृष्ण के चित्र पर अबीर गुलाल एवं पुष्प अर्पण कर किया। कार्यक्रम में फागुन गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य और लघु नाटिका की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 नामिता श्रीवास्तवने किया। जिला आकांक्षा समिति की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह ने सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार समिति की सचिव पल्लवी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में एएसपी के पत्नी लीला चैरसिया, सीओ मितौली की पत्नी मीनाक्षी, फिरदौस, रेखा पटेल, मनीषा, ममता अग्रवाल, गरिमा सिंह, अंजलि पाण्डंेय, अंजलि जी रही। अंत में सभी को टाइटल और उपहार भेंट किये गये। सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हुए गुझिया सहित लजीज पकवानों का आंनद उठाया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….