झांसी। बडागांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए बृजेश हत्या कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से रायफल व लाईसेंसी पिस्टल सहित कारतूस बरामद किये।
एसपी सिटी देवेश पांडे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि 6 नवम्बर 2018 को बडागांव के ग्राम बराठा में कुछ लोगों ने बन्दूकों से गोली मार कर बृजेश कुमार की हत्या कर दी थी। इस हत्या कांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिये एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस की टीमें गठित की गई थी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकड में लगे तभी सूचना मिली कि बृजेश की हत्या करने वाले आरोपी बडागांव में घूम रहे है और कही भागने की फिराक में है। सूचना को गंम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे और आरोपी कप्तान सिंह राजपूत, भगत सिंह व चन्द्र प्रकाश को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक रायफल, एक रिवाल्वर 4 कारतूस बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। एसी सिटी ने बताया कि मृतक व उसके भाई ने हत्यारोपियों के रिश्तेदार से दो वर्ष पूर्व एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था। एग्रीमेंट के बाद हत्यारोपियों का रिश्तेदार उसका रूपया वापस नहीं कर रहा था; इस बात को लेकर मृतक व उसके भाई राजेश ने कप्तान सिंह से अपने रिश्तेदार से रूपया दिलाने का प्रयास किया तो उनमें विवाद हो गया और मारपीट के दौरान फायरिंग होने से बृजेश की मौत हो गई। उन्होने बताया कि इस हत्या कांड में दो हत्यारोपी दिनेश व हरप्रसाद अभी फरार चल रहे है; जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)