माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर की जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात

बिहार- माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार की शाम भोजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। जिला शिक्षा पदाधिकारी से विस्तारपूर्वक निम्न विंदुओं पर चर्चा हुई-
1. नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान से जुड़े एरियर का भुगतान
2. नियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण के मामले में शिथिलता
3. डीडीसी द्वारा नियोजित शिक्षकों के योग्यता विस्तार हेतु अनुमति और अप्रशिक्षित से प्रशिक्षित का पत्र निर्गमन संबंधी प्राधिकार डीओ को दिये जाने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई
4. छठ से पूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाये
5. भोजपुर जिले के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए फरवरी 2019 तक का आवंटन मंगवाया जाये
6. नियमित शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अक्टूबर 2018 से आगे के वेतन भुगतान के लिए आवंटन मंगवाया जाये
7. नौ शिक्षकों पर दर्ज मामले को समाप्त करने के लिए वादी दिनेश्वर मिश्रा को बुलाया जाये
8. उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन मंगवाया जाये और उनके सेवा पुस्तिका संधारण के मामले में तेजी लाई जाये

जिला शिक्षा पदाधिकारी का विंदुवार जवाब
1. छठ के बाद एरियर भुगतान की कागजी प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
2. छठ के बाद प्रतिदिन 50 सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
3. डीडीसी के प्राधिकार पत्र के आलोक में विभागीय मार्गदर्शन के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
4. बैंकर चेक मिलते ही स्टैंडिंग एडवाइस पर हस्ताक्षर हो जाएगा। कल शुक्रवार को बैंकर चेक मिलेगा।
5. निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में बात हुई है। तकनीकी भूलवश भोजपुर के नियोजित शिक्षकों का आवंटन नहीं आया है। इस माह के अंत तक आवंटन आ जाएगा।
6. छठ के बाद नियमित शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन आ जाएगा।
7. मोबाइल पर बात करने पर डीपीओ दिनेश्वर मिश्रा ने कहा है कि वो छठ के बाद आयेंगे और नौ शिक्षकों पर दर्ज मामले को वापस लेंगे।
8. उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षकों के जून और जुलाई 2018 का वेतन भुगतान आज ही हुआ है। आगे के वेतन भुगतान के लिए आवंटन आनेवाला है। उनके एरियर भुगतान की कागजी प्रक्रिया भी छठ बाद शुरु करा दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मुक्तेश्वर उपाध्याय, श्रीनिवास सिंह, संतोष सिंह, अशोक पाण्डेय, आनंद पाण्डेय, भीम राय, अभय सिंह, अवध कृष्ण शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, डॉ विवेकानंद पाण्डेय, क्षितिज भूषण पाण्डेय, डॉ शशि सिंह, शशि यादव उर्फ चंद्रप्रकाश, मुकेश कुमार, हृषिकेश राय, अनिल राय, रामनाथ मिश्रा और मनोज कुमार मंडल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *