सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रामंनगर बंदरगाह: किया स्थलीय निरिक्षण

वाराणसी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगर स्थित राल्हूपुर में बनकर तैयार हुए इनलैंड वाटर हाइवे -1 के वाराणसी टर्मिनल पर पहुँचे। यहां पहुचने के बाद प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र तैयारियों का जायज़ा लिए है।वही वाराणसी टर्मिनल को 12 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचकर देश को समर्पित करेंगे।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंदरगाह का निरिक्षण कर आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के संग प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की समीक्षा बैठक किये।
208 करोड़ रूपये के बजट से तैयार हो रहे बनारस टर्मिनल को आगामी 12 नवमबर को प्रधानमंत्री देश को समर्पित करने वाले हैं। इस बंदरगाह के लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए योगी आदित्यनाथ गुरूवार की शाम राल्हूपुर बंदरगाह पहुंचे। परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग की जगह मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बंदरगाह की जेटी पर उतरा।
मुख्यमंत्री ने गार्ड ऑफ़ आनर लेने के बाद जेटी का निरिक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सभी स्थलों का बारीकी से निरिक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *