सन्तकबीर नगर – आज पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर द्वारा नवम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह की शुरुवात करते हुए प्रथम दिन मोटरसाइकिल रैली को पुलिस लाइन सन्तकबीर नगर से हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया । अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली पुलिस लाइन से शुरु होकर मेंहदावल बाईपास,मधुकुँज चौराहा, गोला बाजार , बैंक चौराहा ,मोती तिराहा ,मुखलिसपुर तिराहा,सब्जीमण्डी ,दुर्गामन्दिर दीघा बाईपास से वापस यातायात कार्यालय पर सकुशल समाप्त हुई ,जिसमें क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार,सी0ओ0 अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी एवं टीएसआई राजेन्द्र यादव सहित मय पुलिस बल के उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर द्वारा लोगों में यातायात जागरुकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु पूरे माह में विशेष अभियान चलाने एवं प्रत्येक थानों एवं यातायात पुलिस को 01 नवम्बर 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक माह के प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें यातायात व नागरिक पुलिस कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण व चेकिंग के समय की जाने वाली यथोचित कार्यवाही की ब्रीफिंग ,स्कूल , कालेज के छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित किए जाने ,होमगार्ड कर्मियों को यातायात प्रशिक्षण ,नगर क्षेत्र में बैनर पोस्टर व होर्डिंग लगवाने , पी0ए0सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार , पम्पलेट वितरण ,शहर कस्बों में पैदल गश्त व दुकानदारों को यातायात के प्रति जागरुक करने,ट्रैक्टर मालिकों चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करने , हाइवे के आसपास के निवासियों को सडक सुरक्षा नियमों के बारें मे जानकारी देने, आटो रिक्शा , ई – रिक्शा व साइकिल रिक्शा चालकों को एकत्रित करके यातायात नियमों की जानकारी देने , यातायात पुलिस व सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग करने , वाहन चालकों के बी0पी0 , कान , आई साइट का कैम्प लगाकर चेकिंग करने , सोशल मीडिया ह्वाट्सअप ट्वीटर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देने , दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों कती जानकारी सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने,प्रत्येक दिन वाहन चोकिंग करने ,विघालयों में क्विज, पेऩ्टिग , निबन्ध प्रतियोगिताओ के आयोजन करने ,पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने सहित आदि विभिन्न कार्यक्रम निश्चित रुप से आयोजित करने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों , थानाध्यक्षों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया ।