वाराणसी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र के जेएचवी मॉल में उस समय हड़कंप मच गया जब मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगो की हत्या कर दी. इस दौरान मल्टीनेशनल कंपनी के शोरूम के लगभग दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं।
वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एकाएक मॉल में तीन लोग आए और कुछ विवाद के बाद फायरिंग करने लगे. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार कर्मचारी घायल हो गए. वहीं घायल कर्मचारी का कहना है कि कुछ दिन पहले यही लोग सामान मे डिस्काउंट करवाने के लिए आए थे, जिसके बाद उनसे कहासुनी हुई थी. वहीं पुलिस प्रशासन की मानें तो गोली चलाने वाले एक लड़के की पहचान कर ली गई है जबकि दो की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक व्यक्ति की पहचान की है और कैमरे का फुटेज सील कर दिया है।
वहीं गोली चलने की सूचना मिलने के बाद एडीजी जोन पी0वी0रामाशास्त्री आईजी जोन, एसएसपी आनन्द कुलकर्णी, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं और सीसीटीवी से यह भी खंगाला जा रहा है कि जिन युवको ने गोली चलाई है वह कौन है और पूरा विवाद का जड़ क्या है. फिलहाल मौके पर फारेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और आलाधिकारियों ने दोनों शोरूम के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व में सामान खरीदने के बाद डिस्काउंट को लेकर विवाद के बाद गोली चलायी गयी है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी