राजस्थान – जयपुर के तूंगा थाना पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप सामने आया है। इसके विरोध में सैंकड़ों महिला-पुरुष भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंचे। जहां पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए।
इसके बाद सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ग्रामीण महिलाओं की आपबीती बताई। तब पुलिस कमिश्नर अग्रवाल ने मामले की जांच करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इससे खुश होकर ग्रामीण महिलाएं कमिश्नरेट कार्यालय परिसर में ही नाचने गाने लगी। नारेबाजी करने लगी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण वापस लौट गए।
गौरतलब है कि चार-पांच दिन पहले हथकड़ शराबियों पर कार्रवाई करने के लिए तूंगा थाना पुलिस इलाके के सांवलियावास गांव गई थी। वहां देर रात पुलिस के दबिश देते वक्त स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंककर मारपीट की थी।
जिसमें एक पुलिसकर्मी के ज्यादा चोटें आई। उसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया था। तब तूंगा थाना पुलिस राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।
इस पर स्थानीय महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया। बताया जा रहा है कि इस पर पुलिस ने कुछ महिलाओं को पकड़कर शांति भंग में बंद कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।