सफाई व्यवस्था को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

आजमगढ़ – मुहल्ला श्रीराम नगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी (पूर्वी) में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जाम होने व उक्त जाम से संक्रामक बीमारियाँ होने एवं उक्त समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा। भारत रक्षा दल के मंडल अध्यक्ष मो अफज़ल ने बताया कि मोहल्ला श्रीरामनगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी पूर्वी में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी काफी अरसे से जमा हुआ है जिससे मोहल्ले वासियों की काफी परेशानी हो रही है वही बच्चे-बूढ़े अक्सर गिरकर घायल हो जाते है बच्चे जूता मोजा हाथ में लेकर घर से निकलते है वही बुजुर्गो को दवा इत्यादि लेने के लिए कई बार सोचना पड़ता है मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से उड़ने वाली गन्दगी से आए दिन झगड़ा मारपीट की नौबत मौके पर बनी रहती है इस सबंध में मोहल्ले वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी व तहसील दिवस आदि पर कई प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई समस्या जस की तस बनी हुई है व मौके पर स्थिति हमेशा तनावपूर्ण रहती है। मण्डल अध्यक्ष मो अफजल ने यह भी अवगत कराया कि इस ग्रामसभा को माननीय मंडलायुक्त महोदय आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा गोद लिया गया है परन्तु समस्या जस कि तस है तो अन्य ग्रामसभाओ का क्या हाल होगा उपस्थित सभी लोगो ने मिलकर जिलाधिकारी महोदय से रास्ते कि क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण साफ सफाई कराने हेतु अनुरोध किया। ज्ञापन सौपने वाली में प्रमुख रूप से रामबचन राम श्रवण कुमार निशा श्रीवास्तव मंशा सिंह शिव कुमार मिश्र दुर्गावती मिश्रा पन्ना यादव रेनू यादव रमाकांत मौर्या पुष्पा पाण्डेय रेनू सिंह निरा सिंह जय प्रकाश श्रीवास्तव सुभावती ब्रहम प्रकाश गौंड रामबचन एसंजय सिंह मनोज श्रीवास्तव कतवारू सिंह जय प्रकाश यादव आदि रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *