बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- थाना क्षेत्र के गांव लोहार नगला में सुबह आठ बजे अबरार इदरीस इस्लाम मे लड़की को लेकर झगड़ा हो रहा था अबरार के गांव की लड़की से नाजायज सम्बन्ध है इसको लेकर भाई उससे समझाने की कोसिस कर रहे थे और धमका भी रहे थे।इतने में अबरार ने फायर कर दिया गोली के छर्रे से 11 लोग घायल हो गए यह देख अबरार वहाँ से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार अबरार शादी शुदा है उसके दो बच्चे होने के बाबजूद अबरार के गांव के ही लड़की से प्रेम सम्बन्ध है जिसका परिवार बाले विरोध करते है ।आज सुबह अबरार को इस्लाम,और इसरार पकड़ कर धमका रहे थे कि यह लड़की सही नही है पहले भी कई लोगों को प्रेम जाल में फसाकर केश कर चुकी है तुम्हारा घर बर्बाद ही रहा है अपने बच्चों जो देखो लेकिन अबरार सुनने को तैयार नही था और उसने 12 बोर के तमंचे से फायर कर दिया जिससे वहा से गुजर रहे 11 लोगों को छर्रे लग गये।घायलों में आविद, इसरार,आदिल,जाकिर,रतनलाल,अय्यूब, सुगरा, अफजाल, याकूब,अमानत,और स्कूल जा रहा छात्र प्रदीप है। अबरार फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के इलाज के लिये अस्पताल भेजा है ।भाई इस्लाम की तरफ से अबरार व उसकी सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
– बरेली से सौरभ पाठक