शाहजहांपुर -शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर के जलालाबाद कस्बे में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी सांसें एक बार के लिए रोक लें जलालाबाद गौसर नगर में नीलम टाकीज के पास सोमवार को रोजाना की तरह चहल-पहल थी, तभी अचानक एक नाले में नवजात बच्चे के शव को देखकर लोग सहम से गए. दरअसल किसी निर्दयी मां ने अपने बच्चे को नाले में फेंक दिया था ।
नाले में नवजात शिशु के शव को तैरता हुआ देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना 100 को दी. नवजात शिशु मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, अब इस घटना के बाद पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से नवजात बच्चे के शव को नाले छोड़ने वालों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु के मामले में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, हर कोई व्यक्ति इस घटना को देखने और सुनने के बाद एक बार सहम सा गया है. बस मन में वह यही सोच रहा था कि आखिरकार कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने से पहले उसने एक बार भी नहीं सोचा.
उसकी रूह तक नहीं कांपी कि वह अपने शरीर के हिस्से को काट कर फेंक रही है. कितनी निर्दयी मां होगी जिसने अपने ही शरीर से उपजे एक मासूम शिशु को ब नाले में छोड़ दिया. आखिरकार उस मासूम कि क्या गलती है जो इस दुनिया को देखने से पहले ही दुनिया छोड़ कर चला गया, लेकिन उस मासूम के सवाल का जवाब आखिरकार कौन देगा.
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा