उपेंद्र कुशवाहा ने किया राज गैस एजेंसी का उदघाटन।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर ब्लॉक के सतमलपुर गांव स्थित राज एच पी गैस एजेंसी का उदघाटन केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना का लाभ महिलाएं उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विषैली
धुवां से महिलाओं को मुक्ति मिला है और वह स्वस्थ जीवन जी रही है। उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्रों में ईंधन गैस के सहजता उपलब्धता हो सकेगा और इसका लाभ लोग ले सकेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में गैस कनेक्शन लेने हेतु आगे आवे। समारोह की अध्यक्षता छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ लगी थी जिसमे महिलाओं के संख्या अधिक देखी गई। इधर राज गैस एजेंसी के प्रो0 मो0 सोएब आजम ने बताया कि गैस कनेक्शन के लिए आधार कार्ड का छाया प्रति,2 फोटो,बैंक के खाता का छाया प्रति एवं मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि डबल गैस कनेक्शन के लिए हेतु 7 हजार 5 सौ एवं सिंगल गैस कनेक्शन के लिए 5 हजार रु0 मात्र है। उन्होंने बताया कि उदघाटन के दिन से ग्राहकों के लिए 100 रु0 की छूट है। अंत मे उन्होंने बताया कि जो भी ग्राहक हैं उन्हें मुफ्त में होम डिलीवरी सेवा दिया जातेगा। मौके पर छात्र लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा,वसीम राजा, हाँसा के मुखिया अब्दुस समद खान,मो0 जसीम,मो0 ताहिर अरमान,मो0 हसीब,मो0 आफताब आलम, राम गुलाम महतो,मो0 कलीमुद्दीन,बैजनाथ कुशवाहा,अरविंद कुशवाहा, अरुण कुमार कुशवाहा,व्रज नंदन महतो,विजय सिंह वगैरह मौजूद थे।
रिपोर्ट: कैशर खान,समस्ततिपुर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *