नशीले पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार

चंदौली- आज प्रभारी चौकी जीआरपी काशी उप निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया मय हमराही कांस्टेबल नंद जी यादव कांस्टेबल श्याम बहादुर यादव कांस्टेबल मुखई यादव कांस्टेबल धनपाल यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन काशी पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2/3 के दक्षिणी किनारे से अभियुक्त सीताराम मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र शंभू नाथ मिश्रा निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी तथा अभियुक्त किशन कुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र राजेश गुप्ता निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी को सुबह 4:25 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से चोरी के 5 मोबाइल दो जोड़ा सोने का झुमका 8 जोड़ी बिछिया तथा कुल 150 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ। अभियुक्त सीताराम के पास से बरामद मोबाइल अगस्त महीने में इंदौर पटना एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से चोरी किया गया था जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त किशन कुमार गुप्ता के पास से बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल सितंबर महीने में शब्दभेदी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से चोरी किया गया था जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 409/18 व मुकदमा अपराध संख्या 410/18 धारा 8/ 22 एनडीपीएस एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 411/18 धारा 411/414 आईपीसी अंकित कराकर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण शातिर अपराधी हैं जो ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी कर चलती ट्रेन से कूद जाते हैं।

रिपोर्ट-: अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *