स्थापना की बैठक के दौरान बहस से बिगड़ी बीईओ की हालत: पटना रेफर

बिहार/समस्तीपुर- शिक्षा विभाग के स्थापना की बैठक में शनिवार को विभूतिपुर के बीईओ मनोज कुमार मिश्र को दिल का दौरा पड़ने के बाद अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर डॉ.आरसीएस वर्मा ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि बीईओ को बेहोशी की हालत में लाया गया था। उन्हें हर्ट अटैक हुआ था। होश में लाने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीईओ को दिल का दौरा उस समय आया जब पूसा प्रखंड की समीक्षा के दौरान स्थापना के डीपीओ संजय चौधरी से उनकी बहस हो गयी। हालांकि स्थापना डीपीओ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में मैं सामान्य तरीके से एजेंडे पर सभी बीईओ को निर्देश दे रहा था। मामलों की समीक्षा भी कर रहा था। ऐसा कोई अनुचित दबाव नहीं दे रहा था, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। गलत आरोप उनके खिलाफ मढ़ा जा रहा है। वहीं उजियारपुर के बीईओ अभय कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान डीपीओ द्वारा कहासुनी को वे झेल नहीं पाए, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। वे पूसा प्रखंड के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं। जिससे मुक्त करने का बैठक में वे डीपीओ से अनुरोध कर रहे थे , लेकिन डीपीओ उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे।
जानकारी के अनुसार, पहले से बीमार बीईओ मनोज कुमार मिश्र पूसा प्रखंड के प्रभार से मुक्त करने का डीपीओ से लगातार अनुरोध कर रहे थे। काशीपुर कन्या मध्य विद्यालय में चल रही बैठक में भी उन्होंने बीमारी का हवाला देकर पूसा के प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया था। इसी पर डीपीओ से बहस के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उन्हें डीपीओ की ही सरकारी गाड़ी से समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। हालांकि परिजनों ने मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया है। उनका घर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के विशनुपुर बघनगरी में है। उनके साथ एक बीईओ को भी भेजा गया है। समस्तीपुर सदर अस्पताल में डीपीओ स्थापना भी बीईओ को देखने पहुंचे थे।
विभूतिपुर के अनेकों शिक्षकों ने जानकारी मिलते ही बीईओ मनोज कुमार मिश्र को देखने अस्पताल पहुचे।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *