सम्भल- सम्भल जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए सारे उपकरण लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लगाए जा चुके थे लेकिन अभी तक ब्लड बैंक को संचालित करने के लिए पैथोलॉजिस्ट की तैनाती नही की गई थी जिसको लेकर सम्भल के मोहल्ला डूंगर सराय निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद जुनैद ज़ुबैरी ने एक पत्र प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ.प्र.) को मामले से अवगत कराते हुए भेजा था जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव(स्वास्थ्य) ने मामले में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ.प्र. को अवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जिस पर आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए महानिदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम्भल को अपने स्तर से सम्भल जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजिस्ट को तैनात करने तथा स्वीकृत/कार्यरत पदों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुहम्मद जुनैद ज़ुबैरी ने बताया अब पैथोलॉजिस्ट की तैनाती का रास्ता साफ हो गया अब जल्द ही ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा। जिस से मरीज़ों को ब्लड के लिए परेशान नही होना पड़ेगा और आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सकेगा जिससे आम गरीब जनता को काफी सहूलत मिलेंगी।
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट