बिहार: हजीपुर (वैशाली) जिले अंतर्गत महुआ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिघाड़ा मे वुधवार को श्ररदालुओ का जनसैलाव उमड़ पड़ा। भक्त अहले सुबह से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुँचने लगे। भक्त बैंड बाजे के साथ मस्ती मे मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे। सड़कों पर दिनभर श्ररदालुओ का ताता लगा रहा। उधर मेले मे स्थानीय प्रशासन एवं आयोजकों की खास रणनीति से भक्तों को शांतिपूर्ण दर्शन कराया जा रहा था। मौके पर मोहन सिंह ,विरेन्द्र सिंह ,सोहन सिंह , कुंदन सिह , बिट्टू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे । वहीं महुआ के बड़हर चौक पर भी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा स्थान पर श्ररदालुओ की भाड़ी भीड़ देखने को मिली । यहाँ पूजा समिति के अजीत ठाकुर , अनिल ठाकुर, सुधीर मलाकार , तथा जहाँगीरपुर सलखन्नी में समिति के प्रवक्ता विपुल कुमार के नेतृत्व मे पूजा के सफल संचालन के प्रयास किए जा रहे है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
माताजी के दर्शन के लिए भक्त बैंड बाजे के साथ मंदिर में पहुंचे: श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
