बिहार: (ताजपुर) गुजरात में बिहारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर ,मिलन मैरेज़ कमिटी के संस्थापक ,मेराज खालीद खान उर्फ लल्लु खान ने दुख व्यक्त किया है। ।लल्लू खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आज बिहार व युपी के लोगोंको काफी परेशान किया जा रहा है। इसपे न तो केंद्र सरकार कुछ बोल रहा है,नहीं बिहार में भाजपा की गठबंधन वाली सरकार कुछ बोल रही है। लल्लू खान ने कहा के कब तक बिहार व युपी के लोग मरते रहेंगे,आज गुजरात में हिन्दी बोलने वालों पर ज़ुल्म हो रहा है । इस घटना के लिए पुरी तरह केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया।लल्लू खान ने कहा की आज गुजरात में बिहार से हज़ारों मज़दूरी करने वाले मज़दूरों को गुजरात से मार कर वहाँ से भगाया गया है। लेकिन गुजरात के रहे पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनकी आज केंद्र में सरकार है। वह इतनी बड़ी घटना के बावजूद कुछ नही बोल रहे हैं,और बिहारियों को दहशत के कारण गुजरात छोड़ कर भागना पड़ रहा है,यह बिहारियों के साथ बहुत बड़ा अपमान किया गया है,इसका जवाब हमलोगो को आगामी चुनाव के मध्यम से नरेंद्र मोदी को देना है,यह सिर्फ बिहारियों का ही अपमान नही बल्कि राष्ट्रभाषा हिंदी का भी बहुत बड़ा अपमान किया गया है,मेराज खालीद खान ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए गुजरात एवं केंद्र सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा की केंद्र सरकार के साथ बिहार में गठबंधन वाली सरकार को भी इस मामले पर ध्यान देते हुए अपने स्तर से उचित कार्रवाई की जानी चाहिए,ताकी बिहारियों की असमत बचाई जा सके,वहीं केंद्र सरकार व गुजरात सरकार को जल्द से जल्द ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर उचित कार्रवाई की माँग की है।
-नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
गुजरात में बिहारियों पर ज़ुल्म बर्दास्त नहीं :लल्लू खान
