मझौलिया चीनी मिल से किसानो को भारी मात्रा में नुकसान : किसानो ने किया मझौलिया मिल के खिलाफ प्रदर्शन

बिहार – मझौलिया मिल के शिरा से काफी मात्रा में गन्ना एवं धान की फसल नुकसान हुई है नाराज किसानों ने चीनी मिल के सिरा को बंद करने की मांग की अहले सुबह बड़ी संख्या में किसान मझौलिया चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिरा के नाले को बंद किया किसानों ने कहा कि 1 माह पहले आवेदन दिया गया था जांच के लिए जांच हुआ लेकिन कितना किसान बंचित रह गए और छतीपुर्ति अभी तक नही हुआ और नही शिरा के पानी पर रोक लगा lशीरे के पानी से भीन्न भिन्न तरह के बीमारी होने की आसंका है आस पास फ्रेश मड के बदबू से रहा नही जा रहा है बच्चे बुजुर्ग तथा राहगीर नाक दाब कर गुजर रहे है शीरे के पानी से मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है मनुष्य के साथ साथ पशुओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है l लेकिन मिल प्रबंधन के तरफ से अभी तक कोई सुधि नही ले रहा है l आवेदव के बाद भी मिल कर्मी इसपर ध्यान नही दे रहे है ईससे कई किसानों का फसल भी नष्ट हो गया है ईससे आजिज आकर किसानो ने गुरुवार के दिन दूषित पानी बहाव को बांध बांध कर रोक डाला एवं उग्र प्रदर्शन चीनी मिल के खिलाफ किया l किसानों का कहना था कि चीनी मिल अपना रवैया से बाझ नही आयेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा l प्रदर्शन करने वाले किसानो में विजय कुशवाहा, अकबर मिया,जवाहर लाल प्रसाद,दीनानाथ साह,झुना कुमार,जोखू कुशवाहा ,राजदेव कुशवाहा,मदन साह,मनीष साह,राजेश कुशवाहा,सुकट महतो आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *