मोहनगंज-अमेठी- विद्युत विभाग की लापरवाही व अधिक लोड होने से एक ट्रांसफार्मर एक माह में दो बार जल जाता है। उपभोक्ता अपने पैसे से चंदा लगाकर हर बार ट्रांसफार्मर बदलवा लेते हैं। वही समस्याओ का निपटारा करने के लिए तैनात जेई महीनों उपकेंद्र से गायब रहते हैंं। जबकि लोड ज्यादा होने से बड़ा ट्रांसफार्मर लगने की जरूरत है।मामला अमेठी जिले के मोहनगंज पावर हाउस का है। राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी के संपर्क कार्यालय से चंद कदम की दूरी पे रखा ट्रांसफार्मर आये दिन ओवर लोड होने के कारण जल जाता है। वित्तीय वर्ष 2017-2018 में यह ट्रांसफार्मर लगभग 20 बार जल चुका है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि उस ट्रांसफार्मर से जितने भी कनेक्सन है सब के सब कामर्सियल है। जेई महोदय उपकेंद्र से ज्यादातर गायब रहते है। एक सप्ताह से मोहनगंज पावर हाउस में प्रवास नही हुआ है।मोहनगंज पावर हाउस को संविदाकर्मी और बाहरी वर्कर चला रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बगैर सुविधा शुल्क के ट्रांसफार्मर नही बदला जाता है। हर बार 500 से लेकर 1000 तक लिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत किया जाता है तो उसमें महीनों लग जाते है। सुविधा शुल्क देने पर उसी दिन ट्रांसफार्मर लग जाता है।
– संत प्रसाद मौर्य,अमेठी