फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी:एसएसपी से परिजनों ने लगाया गुहार

वाराणसी/सेवापुरी- जंसा थाना के स्थानीय बाजार के पास स्थित तालाब पर गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण कर गंदा पानी गिरा रहे है |जब कि तालाब के भीटा पर भगवान शंकर का मंदिरहै| भक्त तालाब में स्नानकर पूजापाठ करते है| तालाब से अबैध कब्जा हटाने के लिये जब शिकायत की गयी तो गांव के ही दलित समुदाय के लोग मुकदमा लिखाने का धमकी दे रहे है| इससे भयभीत मुन्ना लाल ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जान माल कीसुरक्षा की गुहार लगाया है
जंसा कस्बा निवासी मुन्ना लाल के परिवार वालों के नाम से आराजी नंबर 624 रकबा 0.223 हेक्टेयर में तालाब खतौनी मेंदर्ज है|तालाब के भीटा पर शिव मंदिर है गांव वाले उक्त तालाब में स्नान कर पूजा पाठ करते है|लेकिन गांव के ही कुछ दलित परिवार के लोग तालाब और भीटे की जमीन पर अवैध तरीके कब्जा कर लिए हैं इतना ही नही तालाब में सीवर का गंदा पानी बहा रहे हैं जिसे लेकर हम लोग तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिए उसकी जांच चल रही है| जांच से परेशान दलित परिवार के लोग फर्जी एससी एसटी के मुकदमे में फसाने के धमकी दे रहे हैं इस संबंध में पीड़ित मुन्नालाल अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है|

रिपोर्ट-:चन्द्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *