बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित, जदयू कार्यकाल में कमिटी विस्तार को लेकर युवा जदयू की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सर्वन कुमार ने की। उक्त अवसर पर उन्हो ने बताया की पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाना हर एक जदयू कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है। कमिटी से जदयू को बूथ अस्तर तक मजबूती मिलेगी। वही कमिटी में विक्रम कुमार व ललन कुमार सिंह को प्रखण्ड उपाध्यक्ष तथा सोनू कुमार,अनवर अनसारी, नंदकिशोर कुमार,शीवनाथ पासवान, रौशन कुमार,मीथलेश कुमार,विधानंद कुमार को प्रखण्ड महासचिव बनाया गागा। वही अभिनव कुमार , मोहम्मद सेराज़,एवं अखिलेश कुमार को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
-शराफत खान – महुआ अनुमंडल प्रभारी, वैशाली(बिहार)
कमेटी विस्तार को लेकर युवा जदयू की एकदिवसीय बैठक हुई सम्पन्न
