2 घरों मे अज्ञात चोरों ने की 25 लाख की चोरी

बिहार: छपरा जिला के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बरियारचक (राजापुर) गांव में दो घरों में रविवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा पच्चीस लाख की चोरी करने की मामला प्रकाश में आया है।बताते चले कि बरियारचक, राजापुर गांव निवासी विद्यासागर सिंह पिता स्वर्गीय रामश्रेष्ठ सिंह के घर में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने सोये अवस्था मे घर के अंदर घुसकर तीन रूम के दरवाजे के तोड़कर रूम में रखा तीन अलमीरा और बक्सा का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया इस संबंध में विद्यासागर सिंह ने बताया कि मेरे निजि कमरा से करीब दो लाख का गहना तथा पचास हजार रुपये कैश तथा हजारो रुपये मूल्य के पीतल के बर्तन चोरी की।मेरे भतीजा कुंदन सिंह के रूम से दस लाख रुपये का जेवरात तथा तीन लाख रुपये नगद जो शादी के लिये बनवाया गया था उसके साथ दो एलआईसी का पेपर,दो गाड़ी के पेपर और स्कूटी के चाबी भी चोर लेते गये।तीसरा रूम मेरे चाचा रामनरेश सिंह का है जिसमे से अज्ञात चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये का गहना और सत्तर हजार रुपये नगद चोरी कर लिया।वही बरियार चक,राजापुर,थाना नयागांव निवासी देवकी राय के पुत्र सुगालाल राय के बन्द घर का दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग तीन लाख रुपये के गहने तथा पंचानबे हजार रुपये नगद चोरी कर लिया गया गया है सुगालाल राय खेती गृहस्थी को लेकर दियरा में थे।इस चोरी की घटना के संबंध में सुगालाल राय तथा विद्यासागर सिंह ने अलग अलग आवेदन नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को दिया जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा घर मे चोरी की बात कही गई है।बताते चले कि नयागांव में चोरी की बढ़ती घटनाएं से ग्रामीण काफी भयभीत रह रहे है।गत 3सितम्बर को रिटायर्ड इंजीनियर के बंद घर से साठ लाख की चोरी का मामला का उदभेदन पुलिस अभी कर भी नहैं पाया है कि एक सप्ताह के अंदर चोरी की यह तीसरी बड़ी घटना घट चुकी है। वैसे मिल रही जानकारी के अनुसार बहेरवा गाछी में हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया था। लेकिन पुलिस किसी को बताने से परहेज कर रही है।
– गोपाल साहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *