37 करोड़ 55 लाख के लागत से बना पानी टंकी: उप मुख्यमंत्री ने किया, जल मिनार का उद्घाटन

बिहार /मझौलिया – हिन्दुस्तान मे यह पसली जगह है। जहां 37 करोड 55 लाख के लागत से हर घर मे जलापूर्ति के लिए चार पानी टंकी बना है । इस टंकी से घोघा चनपटिया तथा मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पंचायतो मे 2376 वार्ड वासियो को शुध्द पेय जल मोयया होगा ।
उक्त बाते राजकीय बुनियादी विधालय घोघा पाटबंधी मे नीर निर्मल परियोजना का फीता काटकर उद्धाटन के बाद जन समूह को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही उन्होंने बताया कि अब चपा कल चलाने का जमाना चला गया । धैर्य रखे अब सबको नल जल का लाभ मिलेगा । मोदी सरकार अब सिचाई के लिए अगले मार्च से अलग से बिजली की बिजली की सुविधा उपलब्ध कराएगी । जिसके लिए जमीन के अन्दर तार बिछाए जा रहे है । उन्होंने ने कहा की अब इलाज कराने वास्ते बेतिया से बाहर नही जाना पडेगा । गरीबो के ईलाज का पूरा खर्च सरकार स्वंय वहन करेगी । बिहार मे डाक्टरो की कमी पर कहा कि भारी संख्या मे नम्बर के अधार पर मार्च से डाक्टरो की बहाली की प्रतिक्रिया शुरू किया जा रही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जिस घर मे लड़की पैदा होगी उसके जन्म से लेकर पढ़ाई तक 54 हजार रुपए खाते मे भेज दी जाएगी । वही उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रुपए का कर्ज दिया जाएगा । जिसमे लडकीयो को 1 प्रतिशत तथा लडको को 4 प्रतिशत ब्याज नौकरी के बाद देय होगा । नीतीश व मोदी सरकार की उपलब्धियो का बखान करते हुए उन्होंने कहा की बिहार का हर टोला और घर पनबिजली से बातचीत नही रहेगा । राजद सरकार को आङे हाथो लेते हुए कहा कि जानता ने बिजली की चकाचौध के आगे लालटेन को फोड फेक दिया है । पीएचडी मंत्री विनोद नरायण झा ने कहा कि शुध्द पेय जल की आपूर्ति सभी के घरो मे की जा रही है । किसी को पानी के लिए बाहर नही जाना पडेगा । अब घर के बाहर नल नही बल्की अन्दर लगेगा ताकी उसकी सुरक्षा स्वंय कर सके । उन्होंने कहा कि इस शुध्द जल से अपनी भैंस तथा खेतो मे पानी का उपयोग न करे । तथा हर मे शौचालय बनवाने पर जोर देते हुए कहा इस सरकार मे साढे पाच सौ करोड की लागत से मेडिकल कॉलेज तथा इन्जियरिंग कालेज इसी चनपटिया विधान सभा को मिला है ।इस मौके पर सासंद सतीशचन्द्र दुबे ,डा संजय जयसवाल विधायक प्रकाश राय,नरायण साह, भागीरथी देवी पूर्व विधायक रेणु देवी,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी सहित आनन्द सिंह, गंगा पाण्डेय, अनिल गुप्ता, राजेश उपाध्याय भास्कर मिश्र , प्रमोद शंकर सिंह, मनोज सिंह रामेश्वर चौरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *