बिहार:(हजीपुर) वैशाली जिले के पातेपूर प्रखंड के टेकनारी पंचायत के पुर्व उप मुखिया मोO मतीन नहीं बचा सके कुर्सी , वहीं संगीता देवी को मिली नई कमान । मालूम हो के टेकनारी पंचायत में कुछ महीने पूर्व उप मुखिया पर अविश्वास लगा कर वार्ड सदस्यों ने मोO मतीन को निष्कासित किया था। जिसके बाद टेकनारी पंचायत में उप मुखिया की कुर्सी खाली थी । फिरसे उतरे मैदान में मोO मतीन ओर संगीता देवी संघर्ष करते हुए नज़र आए
दिनांक 18/9/18 को पातेपूर मुख्यालय परिसर में चुनाव आयोजित किया गया जिसमें पातेपूर बी0डी0ओ0 संदीप कुमार ,पर्वेछक अवधेश प्रसाद
टेकनारी पंचायत सचिव नागेन्द्र पासवान
जी पी एस सुनील कुमार टेकनारी मुखिया दिलीप कुमार समेत सभी वार्ड सदस्यों ने अपना मतदान किया जिसमें कुल वार्ड एवं मुखिया समेत 15 वोट पड़े। जिसमें 4 वोट मोO मतीन ओर 11वोट संगीता देवी प्राप्त कर उप मुखिया पद पर नवनिर्वाचित हुई । जिसके बाद समर्थकों ने माला एवं ढोल बाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया । इस अवसर पर वार्ड संगठन पंचायत अध्यक्ष एहतेशाम फ़रीदी ,जगदीश सिंह, परमेश्वर सहनी आदि ने मुबारकबाद दी।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
पुर्व उप मुखिया मो0 मतीन नहीं बचा सके अपनी कुर्सी ” संगीता को मिली नई कमान
