पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का हुआ आयोजन: प्रमुख रेणु देवी ने की अध्यक्षता

बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखण्ड के कृषि भवन में निर्धारित समयानुसार पंचायत समिति की बैठक प्रखण्ड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसका संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार के द्वारा की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने अपने पंचायत में जल्द से जल्द शौचायल का निर्माण करवाले, ताकि मेरे प्रखंडवासी खुले में शौच को न जायें। उसके बाद बारी आई मनरेगा की तो मुखिया के द्वारा कनीय अभियंता मनरेगा से पूछा गया कि पंचायत में मनरेगा से पक्का काम कराने का क्या प्रक्रिया है। जिसपर कनीय अभियंता मनरेगा ने जबाब दिया कि आजतक हम मनरेगा से पक्का काम नही करवाये है। और हमे जानकारी भी नही है। अगर कोई रोजगार सेवक या PO ऐसा किया है , तो ओ धुस के माध्यम से किया होगा। जिसपर सभी मुखिया भरक गए और अपने आप को सदन छोड़ने की बात कही तब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के समझाने के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी । इस मौके पर मुखिया सुभाष सिंह, सर्वेश सिंह, सकलदेव राम, वीरेन्द्र सिंह, सरोज कुमारी , संजू देवी, अनंत कुमार एवं समिति सदस्य में उप प्रमुख गीता देवी, रामकुमार, सुरेन्द्र चौधरी, जनार्धन पासवान, इत्यादि लोग से साथ-साथ सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *