नूरपुर – जनपद बिजनौर में डिलिवरी के दौरान महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पंहुची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
मामला है नूरपुर मुरादाबाद स्थित पंचशील नर्सिंग होम का है जहां पर नौगांवा थाना के गांव केलबकरी निवासी नीटू ने अपनी गर्भवति पत्नी शोभा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। नर्सिंग होम में ऑपरेशन द्वारा शोभा को लड़की पैदा हुई लेकिन शोभा की ब्लीडिंग नहीं रूकी। इस पर नर्सिंग होम ने शोभा को मुरादाबाद के निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। शोभा को लेकर परिजन मुरादाबाद में कभी एक अस्पताल तो कभी दूसरे अस्पताल चक्कर काटते रहे और इस बीच ब्लीडिंग न रूकने के कारण शोभा की मौत हो गयी जिससे गुस्साये परिजनों ने नर्सिंग होम पंहुचकर जमकर हंगामा काटा। बताते चले कि पंचशील नर्सिंग होम में कुछ समय पहले भी ऑपरेशन के दौरान महिला की ब्लीडिंग न रूकने पर उसकी मौत हो गयी थी। तब भी मृतक महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम मे जमकर हंगामा काटा था।
– शेरकोट से अमित कुमार रवि