बरेली- फतेहगंज पश्चिमी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मीरगंज के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा एवं उप जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से अचानक निरीक्षण किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में मीरगंज के उपजिलाधिकारी ने रास्ते की दिक्कत को देखते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया सभी स्टाफ एवं 94 छात्राएं मौजूद पाई गई मीरगंज के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन मीनाक्षी त्रिपाठी से विद्यालय का रिकॉर्ड तलब करके पड़ताल की सभी छात्राएं आवासीय विद्यालय में कार्यरत स्टाफ भी मौजूद मिला वार्डन श्रीमती त्रिपाठी ने विद्यालय तक आने के लिए समुचित रास्ते की व्यवस्था कराए जाने बसीट नाले पर पुलिया बनवाए जाने का आग्रह किया विधायक और एसडीएम ने आश्वासन दिया जल्द ही रास्ता सही कराने को कहा विधायक एवं उपजिलाधिकारी को भी विद्यायल तक खेतों के रास्ते से जाना पड़ा।
– बरेली से सौरभ पाठक