सैनी समाज ने किया अखंड रामायण का पाठ,निकाली भगवान के स्वरूपों की झांकी

शेरकोट/बिजनौर- मोहल्ला नोन्धना निवासी सैनी समाज के लोगों ने भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए देवी देवताओं का जग रूपी जुलूस निकाला। समाज में बढ़ रही अत्याचारी और अधर्मता को रोकने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की की ईश्वर रूपी अवतार प्रकट हो जो समाज में बढ़ रहे हैं अधर्म को खत्म करें और समाज में धर्म का प्रचार कर सकें। जिससे आने वाली मनुष्य जाति का उद्धार हो सके सत्तारूढ़ भाजपा समर्पित समाजसेवीयो ने किया। जुलूस निकलने से पहले मोहल्ला नोंधना शिव मंदिर में हवन किया गया और इस हवन की धुनि को मुख्य मार्गो पर घुमाया गया।
इसके अलावा आयोजित भन्डारे में भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। लगभग 72 घण्टे के अखण्ड रामायण पाठ के समापन अवसर पर सैनी समाज द्वारा विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया।वही एक शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें मनमोहक झांकियो के अलावा अखाड़े शामिल थे।शोभायात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर अपने परम्परागत मार्गो से होती हुई चामुंडा स्थल पर सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में सुनील सैनी, बलदेव सैनी, दिनेश ,नितिन सैनी आदि का सहयोग रहा।शहर इंचार्ज रामकुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे।

– शेरकोट से अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *