भारत बंद का रहा व्यापक असर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

मीरजापुर-मड़िहान तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी मड़िहान इकाई की ओर से भारत बंद का भरपूर समर्थन किया गया। इस कार्यक्रम में मड़िहान विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में आम आदमी के साथ अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार द्वारा आए दिन डीजल पेट्रोल व गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। जबकि भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव में लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम दाम में उपलब्ध कराने की बात की थी। साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार देने की घोषणा महज हवा हवाई साबित हो रही है। हम लोगों के आसपास तमाम युवा पढ़ लिख कर घूम रहे हैं रोजगार के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं के चुनावी वादे पूरी तरह से झूठे साबित हो रहे हैं। जिससे अब आम जनता उब चुकी है चारो तरफ लूट हत्या घूसखोरी भ्रष्टाचार बेरोजगारी के आलम जनता घुट घुट कर मरने के लिए विवश है। इस लिए जनता के दुख दर्द को समझते हुए आज हम लोगों ने शिर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार जगह जगह एकत्रित होकर जनता को साथ लेकर भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश पाठक ने कहा कि वर्तमान सरकार में आए दिन महिलाओं की इज्जत आबरू तार तार हो रही है लेकिन वर्तमान सरकार महिला ससक्तिकरण का झूठा ढ़ोल पीट रही है चारो तरफ गुंडों माफियाओं का राज कायम है लेकिन सरकार बना कर बैठे लोग प्रदेश में कानून का राज बता रहे हैं। इसलिए हम लोग वर्तमान सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद का समर्थन करते हैं। अगले वक्ता के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मड़िहान विधानसभा के विधायक उम्मीदवार रह चुके रविंद्र बहादुर पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार के नीतियों का विरोध किया एवं आगामी समीकरण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *