खेती के अलावा पशु व मत्स्य पालन करने से होगा फायदा:जिलाधिकारी

मीरजापुर-कृषि विभाग मीरजापुर (उ0प्र0) द्वारा मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी में ग्राम पिपराडाड कार्यक्रम में पहुंची केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल जी ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काट कर शुभारम्भ किसान मेले का किया केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी उत्कृष्ट ,खेती करने वाले किसानों को सम्मानित कर कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। किसान मेला में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश जिला जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए बोले कि किसानों को खेती के अलावा पशु पालन व मत्स्य पालन भी करने से होगा फायदा , और इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, कृषि विभाग के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में किसान के साथ साथ हर विभाग के आला अधिकारी एवं कृषि अधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर जनपद के ख्याति प्राप्त जादूगर रतन कुमार अपना एक से एक बढ़कर जादू प्रस्तुत कर किसानों को भरपूर मनोरंजन किया ।और साथ ही साथ जादू के माध्यम से कृषि के विषय में भी जानकारी प्रदान किया आपने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता मिशन तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर ही जादू के माध्यम से एक से एक बढ़कर संदेश देकर खूब वाहवाही लूटी पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इस अवसर पर किसान और मजदूरों के नेता लल्लू तिवारी और कृषि अधिकारी ने जादूगर रतन कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *