वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र के भठौली(पेट्रोल पंप) के पास रविवार की देर रात घटना को अंजाम दी गई इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार रात दो बजे के आसपास पिकअप सवार पांच बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी से लूटपाट किया और उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया।
सोमवार को सुबह सराफा कारोबारी की पत्नी सिसवा स्थित अपने घर पहुंच गई। और बताई कि बदमाशों ने उसे गाजीपुर में पिकअप से उतार दिया था। वह किसी तरह से घर तक पहुंची। इस सनसनीखेज तरीके से सरेराह अंजाम दी गई वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार, एसपी अपराध ज्ञानेंद्र प्रसाद, क्राइम ब्रांच प्रभारी सहित चोलापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पीड़ित कारोबारी के अनुसार 7000 हजार नगद, तीन मोबाइल फोन और पत्नी के करीब 30 हजार के जेवर लूटे गए हैं। कारोबारी फूलपुर थाना अंतर्गत सिसवा का मूल निवासी संजय सेठ गाजीपुर के सादात क्षेत्र के मंगारी चट्टी में आभूषण की दुकान है।
सोमवार की रात बाइक से संजय मंगारी चट्टी से सिसवा के लिए निकले। संजय के अनुसार आगे बढ़ने पर भठौली स्थित पेट्रोल पंप के समीप पिकअप सवार पांच बदमाशो ने ओवरटेक कर बाइक रोक लिए। तमंचा सटाकर लूटपाट करने के बाद बदमाश उसकी पत्नी को जबरन पिकअप में बैठा लिए।
चोलापुर थाने में संजय ने सोमवार को बताया कि पत्नी सकुशल घर पहुंच गई है ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी