बिजनौर/शेरकोट- शेरकोट के पत्रकारो ने मिलकर कुश्ती विजेता शमशेर अली को ट्रॉफी देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ में हुई कुश्ती प्रतियोगिता विजेता शमशेर अली को आज शाम मोर वाली कोठी शेरकोट पर सम्मानित किया गया शमशेर अली थाना शेरकोट में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं।
अफजलगढ़ में हुई पहलवानी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छपरौली के पहलवान फिरोज ने जिले भर के पहलवानों को चैलेंज दिया था जिसके चलते शेरकोट थाने में तैनात सिपाही शमशेर अली ने चैलेंज को स्वीकार कर पहलवान फिरोज को 9 मिनट में जीत कर दिया विजेता शमशेर अली को कमेटी के लोगों ने सम्मानित किया वही शेरकोट थाना अध्यक्ष् पंकज तोमर ने विजेता शमशेर पहलवान को ₹11000 का नगद पुरस्कार देकर पीठ थपथपाई इसी से प्रेरित होकर शेरकोट के प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी कुश्ती की उभरती प्रतिभा को सम्मानित करने का निश्चय किया और आज शाम मोर वाली कोठी पर शमशेर अली को ट्रॉफी देकर व शाल उढ़ाकर कर सम्मानित किया इस अवसर पर शेरकोट के वरिष्ठ पत्रकार समीम राजा अबरार अहमद mq मलिक डॉ नईम अदनान राइन शकफत भारती अमित कुमार रवि विकार अंजुम अताउर रहमान समाजसेवी आदि मौजूद रहे।
-रिपोर्ट अमित कुमार रवि,शेरकोट बिजनोर