आजमगढ़ – आजमगढ़ डीएम के आवास के ठीक पीछे सिधारी थाना के चकागोरया गाँव में शनिवार दिनदहाड़े ओडीएफ टीम पर हमला हो गया। आरोप है कि इस दौरान टीम में शामिल लोगों पर लाठी डंडा व बांका से हमला हुआ और हवाई फायरिंग भी हुई। आरोप किसी और पर नहीं बल्कि न्यायिक अधिवक्ता व विधिक सलाहकार गिरजा यादव पर लगा है। सीओ सिटी अजय यादव के अनुसार मामले में मौके पर पहुँच कर उन्होंने जांच की और स्थानीय लोगों से भी पुष्टि की। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। घटना के अनुसार दिन में करीब 11 बजे अध्यापक यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ओडीएफ के कार्य के सम्बन्ध में चकगोरया गाँव जा रही थी। इस दौरान आरोपी अधिवक्ता के घर के सामने ट्रैक्टर से ईंट बालू गिराया जा रहा था। टीम ने रास्ता खाली करने को कहा तो अधिवक्ता व उनके परिवार के लोग दबंगई पर उतर आये। ओडीएफ टीम में शामिल लोगों ने दबंगई का कुछ वीडियो भी बनाया लेकिन इसी दौरान हमला हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर फोर्स पहुँची। इस दौरान टीम के सदस्य घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़