आज से लखनऊ का हजरतगंज चौराहे का नाम होगा अटल चौक: मेयर ने करी घोषणा

*मेयर संयुक्ता भाटिया ने लगाई मुहर
लखनऊ- राजधानी लखनऊ का काफी पुराना हजरतगंज चौराहा आज से अटल चौक के नाम से जाना जाएगा। इस ऐतिहासिक फैसले पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि कार्यकारिणी समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म पर हजरतगंज चौराहे का नाम अटल चौक रखने की सहमति जताई है।
उसी सहमति को मेयर ने अपनी सहमति प्रदान किया है। तथा अटल स्मृति उपवन के लिए नगर निगम ने सरोजनी नगर में रहीमाबाद की जमीन को चिन्हित किया है। जो स्कूटर इंडिया के पास बिजनौर रोड पर लगभग 50 बीघा है। जो अभी तक नगर निगम में अभिलेखों के अनुसार चरागाह के रूप में दर्ज है। साथ ही लखनऊ की मेयर ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश सरकार उनके नाम पर लखनऊ में एक नया चिकित्सा विश्वविद्यालय भी बनवाने जा रही है।
वहीं अटल जी के पुराने संसदीय क्षेत्र बलरामपुर में भी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का एक सैटेलाइट सेंटर भी उनके नाम पर स्थापित किया जाएगा। लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गहरा लगाव रखने वाले अटल जी की श्रद्धांजलि के लिए राज्य सरकार के कई विभागों ने शासन को प्रस्ताव सौंपा है।
वर्ष 1957 में पहली बार संसद पहुंचने का रास्ता बने बलरामपुर जिले में भी अटल जी के नाम पर चिकित्सा शिक्षा और उपचार उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू का सैटेलाइट सेंटर खोला जाएगा। इसी तरह गोमती नगर रेलवे टर्मिनल का नाम बदलकर भी अटल जी के नाम पर हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कानपुर विश्वविद्यालय के जिस DAV कॉलेज में अटल जी ने पढ़ाई किया था वहां पर अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की तैयारी पर विचार किया जा रहा है। शासन स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के मिलने वाले प्रस्तावों के आधार पर निर्माणाधीन तथा पूरी हो चुकी परियोजनाओं के नामकरण की तैयारी किया जा रहा है।
इसके अलावा लखनऊ आगरा दोनों जगह से अटल जी का लगाव होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम भी बदल कर उनके नाम पर किया जा सकता है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजमोहन मेंहदी ने कहा कि प्रदेश का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर रखा जाए। तथा उन्होंने यह भी कहा कि छोटी मोटी चीजों का नाम अटल जी के नाम पर रखना अच्छी श्रद्धांजलि नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *