बिहार: (हजीपुर) वैशाली, भारत सरकार से सवर्ण आयोग के गठन की मांग करते हुए ,भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि, हाल के वर्षों में गरीब सवर्णों में आई आर्थिक ,शैक्षणिक असमानता दूर करने के लिए केंद्र सरकार को यथाशीघ्र, निर्णय कर व्यापक जनहित में सवर्ण आयोग का गठन एवं आर्थिक रूप से पिछड़े चुके गरीब सवर्णों को 20% आरक्षण का प्रावधान किया जाए । जिस प्रकार से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। उच्च शिक्षा महंगी हुई है , सवर्णों की बड़ी आबादी असमानता के दौर से गुजर रही है ।जिसे समानता में लाने के लिए सवर्ण आयोग का गठन एवं नौकरी में 20 % सवर्णों को आरक्षण आज के परिप्रेक्ष्य में समय की जरूरत एवं महत्वपूर्ण माँग है । जिससे सवर्ण समाज के गरीब ,आर्थिक रूप से पिछड़े अपनी योग्यता अनुसार देश के निर्माण में योगदान दे सके ।बिहार देश का एकमात्र राज्य है , जहां सवर्ण आयोग का गठन वर्ष २०११ में किया गया है ।केंद्र सरकार को बिहार सरकार द्वारा गठित आयोग की रिपोर्ट भी मंगवाकर देखनी चाहिए ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार