पटना: बिहार के राजधानी पटना स्थित बाईपास NH30 में भारत बंदी का व्यापक असर देखना को मिला।सवर्णों के विभिन्न संगठन आह्वान पर उतरे भारी संख्या में युवकों ने शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया एससी एसटी एक्ट को विरोध जताया।प्रदर्शन कर रहे युवकों को हाथ में तख्तियां में सवर्णों को आरक्षण देने की बात लिखी थी। एक्ट को खत्म करने लेकर युवकों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया।मौके जुटे युवकों का कहना है एक केंद्र सरकार ने जो काला एससी एसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी का जो कानून लगाया जो सरासर गलत है।ये कानून का दलित वर्ग द्वारा गलत इस्तेमाल के सवर्ण युवकों को फसाया जा रहा है।साथ ही आरक्षण का लाभ सिर्फ जाती के नाम नही होना चाहिए,सवर्ण में भी गरीब,लाचार लोग है उनको आरक्षण का प्रावधान क्यों नही।सरकार हमलोगों के लिये दुनिति कर रहे है।जुटे कार्यकर्ताओ ने सड़क के बीच में बांस से घेर,टायर जला कर यातायात को बाधित किया,सुबह से ही जाम में कराह उठे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार