हरदोई – रक्षाबंधन के मौके पर 1,000 आशा बहुओं पर मुकदमा दर्ज होने के संबंध में आज कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगे तो वही सीएमओ को चोर भी बताया गया कांग्रेसियों ने अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जानकारी के अनुसार जमीन पर बैठे इन कांग्रेसियों को देखिए जो पानी पी-पीकर सीएमओ और वर्तमान मौजूदा सिस्टम को कोस रहे हैं इन कांग्रेसियों की मांग है 1000 आशा बहुओं पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उनको खत्म किया जाए तथा हरदोई के मौजूदा सीएमओ के खिलाफ जांच कराई जाए वहीं कांग्रेसियों ने सार्वजनिक रूप से अपने नारों में सीएमओ हरदोई को चोर बताया व इनके भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही है वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह से जब सार्वजनिक रूप से एक अफसर को चोर कहने की बात पूछी गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही और कहा जब सीएमओ की जांच होगी तो सारी चीजें सामने आ जाएंगी वही सिटी मजिस्ट्रेट ने लोकतंत्र में बोलने की आजादी की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया अब सवाल यह कि लोकतंत्र में लोगों को अपने विरोध प्रदर्शन करने की आजादी है अपने आवाज उठाने की आजादी है या फिर किसी जिम्मेदार अफसर को सरेराह मुजरिम या चोर बता देने की आजादी है।