बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले केराजापाकर बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर मनमानी चल रही है। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को सही से बिजली उपलब्ध नहीं करा रही हैं ,एवं उपभोक्ताओं पर मनमाने तरीके से बिजली का बिल दे रही है। जिसका विरोध करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बता दे पिछले दिनों राजापाकर उत्तरी पंचायत के चौरी पर गांव में भारी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिजली का अनियमित बिल भेजने का विरोध किया। जिसका बिजली विभाग ने सुनवाई नहीं किया , और उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया । जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है , उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के पिछले फ्रेंचाइजी अभिकर्ता को जो बिजली बिल चुकता किया गया उसकी प्राप्ति रसीद उपभोक्ताओं के पास उपलब्ध है ।परंतु नए फ्रेंचाइजी अभिकर्ता को जब पुराने बिजली बिल का रसीद दिखाया गया तो उन्होंने बताया कि यह बिल फर्जी है । और आपका पैसा जमा नहीं है ,इससे भी उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त बना हुआ है ,और बिजली विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । उपभोक्ता अब सीधे बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन के मूड में है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार