पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल में THDC में कार्यरत हिंदुस्तान कंट्रक्शन कंपनी में पिछले सात सालों से कार्य करने वाले बांध प्रभावित मजदूराें काे कम्पनी ने बिना अलटीमेंटम दिये नाैकरी से निकाल दिया गया इस संबंध में तमाम मजदूर स्थानीय बेराेजगार है पिछले चार माह से हडताल पर बैठें हैं ।
जानकारी के अनुसार ये कर्मचारी पिछले चार माह से शासन प्रशासन व कम्पनी प्रबंधन के सामने अपनी. गुहार लगा चुके हैं परंतु न शासन प्रशासन ने इनकी सुध ली न किसी विधायक सांसद ने।
गाैर करने वाली बात ये है कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से राेजगार के चक्कर में लगातार पलायन हाे रहा है वही सरकार ये नही देख रही है कि यदि ये 215 मजदूर पलायन करते हैं ताे साथ में इनके परिवार सहित दस हजार लाेग पलायन करने पर मजबूर हाे जायेंगें।
इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री उत्तराखंड टिहरी सांसद महारानी लक्ष्मी शाह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सुबाेध उनियाल विधायक धन सिंह नेगी विधायक शक्तिलाल शाह आदि काे सूचित किया परंतु आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला।
अब कर्मचारियों के साथ उत्तराखंड संघर्ष समिति भी मैदान में कूद चुकी है उत्तराखंड संघर्ष समिति के सदस्य टिहरी गढ़वाल जाकर हडताल में शामिल हो चुके है। अब कर्मचारियों ने दाे टूक शब्दों में सरकार व कम्पनी प्रबंधन काे पंद्रह दिन का समय दिया है।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि कम्पनी वापस नाैकरी पर नही लेती ताे वह पंद्रह दिन बाद टिहरी से उग्र आंदोलन रैली निकाल कर टिहरी से मुख्यमंत्री आवास तक पहुँचेगे और मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारी अपने परिवारों के साथ मिलकर आत्मदाह करेंगें।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट