बिहार: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे, तिरहुता स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर का प्रखंड के मुख्य द्वार पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में बने सभागार कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवेश चंद्र ठाकुर को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।पुष्पगुच्छ प्रदान करने वालों में पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह, तपसी प्रसाद सिंह ,नथुनी प्रसाद सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ प्रदान किया । वही प्रखंड प्रमुख श्रीमती ललिता देवी और उप प्रमुख श्रीमती विभा देवी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर पार्षद का स्वागत किया। उक्त अवसर पर अनेक गणमान्य वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया ,और श्री ठाकुर को एक इमानदार सुयोग्य एवं कर्मठ व्यक्ति बताते हुए उनको साधुवाद दिया। इस अवसर पर माननीय पार्षद ने भी अपने विचार रखें एवं लोगों को कम उम्र में लड़कियों की शादी करने से मना किया । बच्चों बच्चियों को विद्यालय भेजने के प्रति जागरुक किया। खुले में शौच करने से मना किया और वृक्षारोपण की बातें कहीं । इस अवसर पर देवेश चंद्र ठाकुर जी को पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । उसके उपरांत माननीय विधान पार्षद ने प्रखंड कार्यालय में ही बने प्रमुख कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार