मुरादाबाद- बुधवार को इन्सानियत वेलफेयर सोसाइटी, एवं अब्दुल्ला हेल्थ पॉलीकेयर सेंटर द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर हरथला स्टेशन रोड स्थित अब्दुल्ला क्लिनिक में लगाया गया, जिसमें “टीएमयू” के “डॉक्टर्स” ने अपनी सेवाएं दीं। चिकित्सा शिविर में क़रीब 300 लोगों का अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया एवं फ्री दवाईयाँ वितरित की गयीं।
इस सम्बंध में बताते हुए सोसाइटी के “अध्यक्ष” राशिद सैफ़ी ने बताया कि आज इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में “हड्डी रोग विशेषज्ञ, “नसों के विशेषज्ञ, “आँख नाक कान विशेषज्ञ, “जनरल फिजिशियन, “स्त्री रोग विशेषज्ञ, आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ ही साथ शिविर में “मोटापे” की जांच करके मोटापा “कम” करने के उपाय भी बताए गये। “आज के शिविर के बारे ज़्यादा जानकारी देते हुए अब्दुल्ला हेल्थ पॉलीकेयर के डॉ इरशाद हुसैन ने बताया कि आज के शिविर में हिजामा पद्धति से इलाज के बारे में भी लोगों को बताया गया। हिजामा पद्धति जो कि बहुत पुरानी पद्धति है एवं इस पद्धति के द्वारा 70 बीमारियों का इलाज किया जाता है, इस पद्धति से इलाज के अनुसार मरीज़ के शरीर पर रोग के अनुसार कपलिंग लगाई जाती है जिससे मरीज़ के शरीर का गंदा ख़ून बाहर निकलता है एवं मरीज़ को उसके रोग में अतिशीघ्र लाभ मिलता है। हिजामा पद्धति से किन-किन बीमारियों का इलाज हो सकता है इस संबंध में भी लोगों विस्तार से बताया गया। इसके अलावा शिविर में कई मरीज़ों की ईसीजी आदि की जांच फ्री की गई।।
इस अवसर पर डॉ इरशाद हुसैन, राशिद सैफ़ी, डॉ अजिंक्य जोशी, डॉ वरुण सिंह, डॉ शुभांकित आर्य, डॉ शाज़िया अंजुम, अनिल गुप्ता, सद्दाम हुसैन, राहुल रावत, अनीस, निशु रानी, नीरू रानी, मुस्कान ख़ान, शाने आलम, सदाक़त हुसैन, जावेद खान, तालिब रज़ा, वर्षा चौहान, नासिर हुसैन, हैदर अली, आदि मौजूद रहे।
-अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट