हरदोई- उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार लगातार प्रयासरत है लगातार नए नए आदेश जारी कर रही है फिर भी शिक्षा व्यवस्था के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है कहीं तो बच्चों से स्कूल में बर्तन साफ कराए जा रहे हैं कहीं तो झाड़ू लगवाई जा रही है यही नहीं इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिससे लगातार शिक्षा व्यवस्था का स्तर गिरता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के माधौगंज विकासखंड के रूदामऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हुआ है यही नहीं बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है स्कूल का सफाई का कार्य कराया जा रहा है वही स्कूल के टीचर बैठकर मोबाइल में चुटकुलों का आनंद ले रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था का स्तर इतना गिरा दिया है जिम्मेदारों ने कि नौनिहालो के भविष्य के साथ एक भद्दा मजाक पढ़ाई के साथ अध्यापक कर रहे हैं आखिर ऐसे कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया का नारा देने वाले बातों पर यह विद्यालय मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। हालांकि बीएसए हेमंत कुमार ने इस प्रकरण से अपनी अनभिज्ञता जताई है कहा कि जांच करायी जायेगी। और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी।