ईद का पर्व पूरी अकीदत के साथ मनाया

आजमगढ़- जनपद भर में कुर्बानी का पर्व बकरीद बुधवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया । इस दौरान मुस्लिम बंधु ईदगाहों पर पहुंच कर नमाज अदा की और मुल्क के अमन चैन के लिए दुआख्वानी की। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।
बुधवार को भोर से ही लोग नमाज अदा करने के लिए परिवार के बच्चे, बूढ़े सभी तैयारी में जुट रहे तथा महिलाएं घरों में मीठे पकवान सेवइयां बनाने में लगी रहीं। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले। फिर अपने अपने घरों में पहले से ही खरीदे तथा पाले गए छोटे जानवरों की कुर्बानी दी। जिले के 474 स्थानों पर नमाज को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किए गए थे।
सभी थानाध्यक्षों के साथ ही सीओ व एसडीएम को अलर्ट पर रहे । अराजकतत्वों व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं ।
जिला मुख्यालय पर बकरीद की नमाज बदरका स्थित ईदगाह पर अदा की गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम भाईयो ने नमाज अदा की। साथ ही एक दूसरे के गले मिल बकरीद की बधांई दी। ईदगाह पर बकरीद की मुबारकबाद देने के लिए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि के साथ ही जनप्रतिनिधि सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी, नफीस अहमद, हवलदार यादव, नगरपालिका अध्यक्षा शीला श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियो ने आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *