*अशिक्षितों को शिक्षित करना ही हमारा दृण संकल्प…विजय कुमार समाजसेवी
*पांच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रौढ़ शिक्षा केंद्रों का हुआ भव्य शुभारंभ
वाराणसी/जंसा- आराजी लाइन विकासखंड के परमंदापुर पंचायत भवन पर मंगलवार को सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट के आयोजन के द्वारा लेथा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पांच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण केंद्र का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्तमान ग्राम प्रधान जयप्रकाश भारती व भूत पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित व फिता काटकर किया गया।प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में 18 से 50 वर्ष के अशिक्षित महिला पुरुष को शिक्षा दिया जाएगा जो अनपढ़ है उन्हें शिक्षित करने का वीणा सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट ने उठाया है।अशिक्षित महिला व पुरुष को शिक्षित कर समाज को नई दिशा तथा डिजिटल समाज बनाने का पूरा अथक प्रयास संस्था के द्वारा किया जाएगा।इस सराहनीय पहल में विजय कुमार समाजसेवी व सैमुअल मसीह का भरपुर योगदान रहा और इन्होंने यह दृढ़ संकल्प लिया है कि इस आंदोलन को पूरा करके जी जान लगा कर अशिक्षित महिला पुरुष को शिक्षित बनाना ही प्रभु के सच्ची सेवा करने के बराबर है उनके साथ 5 गांव के अलग-अलग युवा अध्यापक अध्यापिका तन मन से इनके इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने को तत्पर हैं।पांच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का सेंटर खोलकर अशिक्षित महिलाओं को शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा जिसमें परमंदापुर में चंदा जी के द्वारा,दीनदासपुर में विजय जी के द्वारा,देईपुर में किशन जी के द्वारा,चमाव शिवपुर में नीलम जी के द्वारा व लोढान चांदमारी में उमेश अन्नू जी के द्वारा अशिक्षित महिला पुरुष को शिक्षित करने में विशेष योगदान रहेगा।प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में ब्लैक बोर्ड,स्लेट,किताब इनवर्टर,लाइट के साथ वृहद वृक्षारोपण कर लोगो को जागरूक करने के साथ ग्रामीणों को वृक्ष बचाने का भी शपथ दिलवाया गया ग्रामीणों में सब्जियों की बीज, दवा के पौधे,फल के पौधे का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय, अभिषेक,विजय,संदीप,चन्दा,उमेश,अन्नू,नीलम,किशन,सोनी,सन्जु,गुड्डी,निशा,विमला,कलावती,जगमन्नी इत्यादि दर्जनों लोग रहे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी