चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को भीड़-भाड वाले स्थान जैसे- बाजार/माल/सरार्फा बाजार/ बस तथा टैम्पों स्टैंड इत्यादि पर गश्त करने का आदेश दिया गया है, जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा मय फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु सन्दिग्ध व्यक्ति/वस्तु/स्थानों तथा वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि पुलिस बल भीड-भाड वाले स्थानों पर गश्त करें जिससे आम जनमानस अपने आप को सुरक्षिक महसूस करें एवं निर्भिक होकर अपना कार्य कर सके। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा शरारती एवं वांछनीय तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये है।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली