इटावा – नारी समाज मे हो रहे अत्याचार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भ्रूण हत्या, दहेज हत्या जैसी कई समस्याओं के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए आज शनिवार की शाम शहर की महिलाओं ने एक रैली निकाली।सबसे खास बात तो यह रही कि इस जागरूकता रैली में परुष समाज मे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।यह रैली शहर के शास्त्री चौराहे से नगरपालिका तक निकाली गयी।
इस रैली के माध्यम से महिलाओं ने यह संदेश दिया कि महिला समाज मे रहकर मर्यादा का ख्याल करती है और उसके इसी मर्यादा पालन के नारी के नेचर का लाभ पुरूष समाज हमेशा से उठता आ रहा है।इस रैली में माध्यम से यह भी सन्देश दिया गया कि भ्रूण हत्या का कड़ा विरोध किया जाना चाहिये।रेप की घटनाओं को लेकर महिलाओ ने गहरी चिंता जताई गई।बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रभारी अनन्या दुबे व पूजा दुबे ने बताया कि बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लगातार समाज को जगरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।प्रभारी अनन्या दुबे ने बताया कि इटावा शहर के उन नर्सिंग होम को चिन्हित कर लिया गया है जो लिंग परीक्षण का अपराध अभी भी कर रहे है।उन्होंने बताया कि ऐसे नर्सिंग होम्स की जानकारी डीएम को देकर उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।नारी की सुरक्षा व सम्मान के लिए आज सड़को पर उतरी इन महिलाओं ने समाज में घट रही रेप की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई।इन महिलाओं का कहना है कि अब वो समय आ गया कि रेप के आरोपी के लिए कड़ी सजा का प्रवधान होना चाहिए।अब रेप के आरोपी को पुरुष समाज अब बहिष्कृत करने की दिशा में विचार करे।