नई दिल्ली – तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईडीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम को निधन हो गया है। पिछले कुछ सप्ताह से करुणानिधि बीमार चल रहे थे। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई कि एम. करुणानिधि की हालत और गंभीर हो गई थी, जिसके बाद शाम को उनके निधन की घोषणा कर दी गई।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का मंगलवार को शाम कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। करुणानिधि पिछले दस दिनों से अस्पताल भर्ती थे। ये खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए, जिनमें से कई रोते हुए भी दिखाई दिए।
तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
