शाहजहांपुर- कटरा पुलिस ने पचास हजार रूपये में बेचीं गई 16 बर्षीय नाबालिग किशोरी को वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद कर लिया । किशोरी को खरीदने वाली एक महिला सहित पांच लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पीड़ित किशोरी को मेडिकल चेक अप के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा बेचने वालो व खरीददारों के विरुद्ध अभियोग पंजिकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह एसएसआई वीरपाल सिंह तोमर, एसआई राजवीर सिंह हुलास नगर रेलवे क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बरेली की ओर जा रही अर्टिका गाड़ी संख्या UP 15 BS 4647 को पुलिस ने रोक लिया । गाड़ी में एक 16 बर्षीय किशोरी व एक महिला छः लोग सवार थे । शक होने पर पुलिस ने सभी लोगो को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की,
इस दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया की वो उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के गांव कोटपर सरैया की रहने वाली है। लखनऊ में जबरदस्ती पचास हजार में उसको उक्त लोगो के हाथो बेच दिया गया है । पीड़ित किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी राकेश , मुजफ्फरनगर निवासी विजेंद्र, मेरठ निवासी मनोज, रामपाल व चन्द्रवती को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पीड़ित किशोरी का कहना है की वो लखनऊ में रहने वाली अपनी बहन के घर गई थी। जहां रिश्ते में लगने वाली बुआ गुड्डी देवी तथा हरदोई निवासी राजेन्द्र व शाहजहाँपुर निवासी श्याम चरण ने पचास हजार रूपये में उसका सौदा उक्त लोगों के साथ तय कर दिया । आज सभी लोग जबरदस्ती गाड़ी से लेकर अपने घर जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा किशोरी को बेचने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो को भेज जायेगा । जल्द ही वो लोग भी पुलिस की पकड़ में होंगे।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पचास हजार में बिकी नाबालिग किशोरी शाहजहांपुर में हुई बरामद: पांच गिरफ्तार
