मीरजापुर -मामला अहरौरा थाना क्षेत्र में स्थित बांध पर शौच के लिए गये। एक युवक की डूबकर मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोनू साहनी पुत्र प्यारेलाल साहनी जिसकी उम्र 20 वर्ष निवासी जगतपुर वाराणसी का रहने वाला था, युवक अपने जीजा के यहाँ आया था।वह आज सुबह सो कर जगा और शौच के लिए बांध की तरफ गया और वह बाँध में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट