रुड़की/हरिद्वार- कलियर पुलिस ने एक युवक को दस ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कलियर थाने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि कलियर पुलिस को कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि कलियर क्षेत्र में एक युवक काफी समय से समेक बेचने का कारोबार करता है।यूवक को पकड़ने के लिए सीओ एसके सिह के नेतृत्व में एक टीम टीम का गठन किया गया। ब्रस्पतिवार की रात को मुखबिर ने सूचना दी कि जाकिर नाम का यूवक बेड़पुर चौक पर किसी को स्मेक बेचने के लिए जा रहा है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर बेड़पुर चौक से यूवक को दस ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम जाकिर पुत्र ताहिर निवासी इस्लाम नगर गाजियाबाद हाल निवासी मुक़र्रबपुर कलियर बताया।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़ी गई दस ग्राम समेक की कीमत करीब तीस हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी यूवक स्मेक को दिल्ली से खरीदकर कलियर में बेचता था। आरोपी यूवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, एसआई मो आमिर खान,हेड कॉन्स्टेबल अहसान अली, सिपाही रविन्द्र राणा, अजित तोमर, विपेंद्र रावत, आदि शामिल रहे।
-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट